वास्तव में क्या मरीज ले पाएंगे रसीद अपनी जांच के बाद???

19 टीमों में गठित हमारे जिला अधिकारी राहुल कुमार की टीम कैसा करेंगे प्रखंड अंचल और जिला स्तर पर कार्य??

हमारे पूर्णिया जिला के जिला अधिकारी राहुल कुमार ने तीनों स्तर ( प्रखंड ,अनुमंडल और जिला) पर कुल 19 टीमें गठित की है/

ये टीमें प्रत्येक सप्ताह जिला में निजी किलिनिक्, पैथोलॉजी , अल्ट्रासाउंड सेंटरों और दवा दुकान की प्रत्येक सप्ताह प्रखंड वार ,अनुमंडल वार एवं जिला स्तर पर गहन जांच करेंगे/

जिला सांख्यिकी अधिकारी किशोर कुमार

और

सामाजिक सुरक्षा कोषांग अधिकारी अमरेश कुमार दोनों बतौर जांच पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं/

हमारे बनमनखी प्रखंड मैं कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रदेव प्रकाश/

पहल अच्छी है देखते हैं हमारे लोग इसका 100% लाभ उठा पाते हैं कि नहीं!!!!

अगस्त के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है पंचायती चुनाव की घोषणा सितंबर से नवंबर के बीच मतदान निर्धारित किए जाएं

Leave a Comment