बनमनखी नगर पंचायत के कचरों का प्रबंध सही या गलत??

यह जो कचरा आप देख रहे हैं यह हमारे नगर पंचायत बनमनखी के 200 मीटर दूर राधानगर और हृदय नगर के बीचो बीच है जो कि राधानगर से कुछ ही मीटर दूरी की पर है वहां की है/

नगर पालिका के द्वारा यह कचरा रोज वहां ट्रक के ट्रक डाला जाता है/ जिसमें की प्लास्टिक की मात्रा और अजैविक तत्वों की मात्रा अधिक है/

करीब यह जगह 800 से 1000 एकर के बीच में और जहां कचरा डाला जाता है वहां से नीचे ढलान गांव तक है जो कि राधानगर है/

यह कचरा राधानगर ,शर्मा टोली , धरहरा हृदय नगर हनुमान नगर” यहां के छोटे-छोटे किसानों के खेत में पानी द्वारा, ‘बरसात में अभी जैसे पानी लगा हुआ है” जाती है!

क्या यह कचरा चारों तरफ के लोगों के लिए सही है या फिर उनके खेत के लिए सही है/

उनके लिए जवाब दे क्या बनमनखी नगरपालिका है?????

Leave a Comment