बनमनखी नगर पंचायत के कचरों का प्रबंध सही या गलत??

यह जो कचरा आप देख रहे हैं यह हमारे नगर पंचायत बनमनखी के 200 मीटर दूर राधानगर और हृदय नगर के बीचो बीच है जो कि राधानगर से कुछ ही मीटर दूरी की पर है वहां की है/

नगर पालिका के द्वारा यह कचरा रोज वहां ट्रक के ट्रक डाला जाता है/ जिसमें की प्लास्टिक की मात्रा और अजैविक तत्वों की मात्रा अधिक है/

करीब यह जगह 800 से 1000 एकर के बीच में और जहां कचरा डाला जाता है वहां से नीचे ढलान गांव तक है जो कि राधानगर है/

यह कचरा राधानगर ,शर्मा टोली , धरहरा हृदय नगर हनुमान नगर” यहां के छोटे-छोटे किसानों के खेत में पानी द्वारा, ‘बरसात में अभी जैसे पानी लगा हुआ है” जाती है!

क्या यह कचरा चारों तरफ के लोगों के लिए सही है या फिर उनके खेत के लिए सही है/

उनके लिए जवाब दे क्या बनमनखी नगरपालिका है?????

वास्तव में क्या मरीज ले पाएंगे रसीद अपनी जांच के बाद???

19 टीमों में गठित हमारे जिला अधिकारी राहुल कुमार की टीम कैसा करेंगे प्रखंड अंचल और जिला स्तर पर कार्य??

हमारे पूर्णिया जिला के जिला अधिकारी राहुल कुमार ने तीनों स्तर ( प्रखंड ,अनुमंडल और जिला) पर कुल 19 टीमें गठित की है/

ये टीमें प्रत्येक सप्ताह जिला में निजी किलिनिक्, पैथोलॉजी , अल्ट्रासाउंड सेंटरों और दवा दुकान की प्रत्येक सप्ताह प्रखंड वार ,अनुमंडल वार एवं जिला स्तर पर गहन जांच करेंगे/

जिला सांख्यिकी अधिकारी किशोर कुमार

और

सामाजिक सुरक्षा कोषांग अधिकारी अमरेश कुमार दोनों बतौर जांच पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं/

हमारे बनमनखी प्रखंड मैं कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रदेव प्रकाश/

पहल अच्छी है देखते हैं हमारे लोग इसका 100% लाभ उठा पाते हैं कि नहीं!!!!

अगस्त के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है पंचायती चुनाव की घोषणा सितंबर से नवंबर के बीच मतदान निर्धारित किए जाएं

हाँ या ना !!!!!

पंचायत चुनाव आने वाला है!!!

नमस्कार!!!!!!

बिहार पंचायती राज में पंचायत चुनाव जोर शोर से चलने की तैयारी में है/

ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें /

खासकर हमारे युवा वर्ग जो कि अभी शिक्षित हुए हैं, और थोड़ी बहुत ईमानदारी बची हुई है! अपनी भागीदारी जरूर दिखाएं आपकी भागीदारी एक गांव को अच्छे (आदर्श गांव) का दर्जा देगी/

आप ही की भागीदारी एक पंचायत को अच्छे पंचायत के रूप में सामने लाएगी जो हमारा कर्तव्य ही नहीं…….अपितु दायित्व भी बनता है / हम गांव से हैं और हम गांव की सेवा करेंगे जिसके लिए मुझे जो भी करना पड़े वह मैं करूं ऐसी सोच होनी चाहिए///

अगर मुझसे कोई त्रुटि हुई है तो मुझे क्षमा करें!!!

आप लोगों का सहयोग चाहिए आप अपनी राय कमेंट में दे सकते हैं👇👇👇

धन्यवाद😊

🥳आप का शुभ हो🥳